टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही दर्शकों का एंटरटेन करने आ रहा है. हाल ही में 'बिग बॉस 14' का टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसके बाद से फैंस के बीच शो के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वहीं जो भी इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आता है उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. इस शो के बाद लोगों को वो पहचान मिलती है जिसकी उन्हें तलाश होती है. कंटेस्टेंट के लुक में भी काफी बदलाव आता है. तो चलिए आज की स्टोरी उन्हीं कंटेस्टेंट के नाम जिनका शो के बाद जबरदस्त मेकओवर हुआ.
ज्योती कुमारी- 'बिग बॉस' सीजन 11 की कॉमनर कंटेस्टेंट ज्योती कुमारी अपने मेकओवर को लेकर बेहद चर्चा में रहीं. शो में सिंपल लुक में दिखाई देने वाली ज्योती शो के बाद काफी ग्लैमर लुक में दिखाई दी थी.
अर्शी खान- अर्शी खान 'बिग बॉस' 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थीं. शो खत्म होने के बाद अर्शी का लुक और स्टाइल बिल्कुल बदल गया. अर्शी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
मोनालिसा- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा 'बिग बॉस' 10 की कंटेस्टेंट रही. शो के बाद मोनालिसा के लुक्स में भी ज़मीन आसमान का फर्क देखने को मिला.
लोकेश कुमारी- 'बिग बॉस 10' में लोकेश कुमारी का सफर भले ही लंबा ना रहा हो लेकिन शो से निकलते ही लोकेश अपने मेकओवर की वजह से खूब चर्चा में रहीं.
सपना चौधरी- मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी 'बिग बॉस' सीजन 11 में खूब वाहवाही लूटी. शो के बाद सपना चौधरी ने अपने लुक और वजन को लेकर काफी काम किया. आज सपना पहले से बहुत ज्यादा स्टाइलिश नज़र आती हैं.