कभी स्टेज परफॉर्मेंस से अपनी शुरुआत करने वालीं सपना चौधरी(Sapna Choudhary) आज हरियाणवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब छोटे और बड़े पर्दे तक भी सपना की पहुंच है. इस मुकाम को हासिल करने में सपना के उन गानों का काफी योगदान है जो जबरदस्त हिट रहे. इन्हें लाखों व्यूज़ मिले और आज सालों बाद भी ये गाने हिट हैं. आज हम सपना के उन्हीं 5 खास खानों के बारे में बता रहे हैं जो डीजे की शान है और सपना की पहचान हैं. 


तेरी आंख्या का यो काजल- अब इस गाने के बारे मे हम क्या कहे. सालों पहले आए सपना चौधरी के इस गाने की खुमारी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. आज भी अगर सपना की कोई स्टेज परफॉर्मेंस हो तो उनसे इस गाने पर डांस करने की अपील जरुर की जाती है. और सपना ने कई बार इस गाने पर डांस भी किया है. सपना की इस वीडियो को 180 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 



गजबन - सपना का एक और सुपरहिट गाना है गजबन. जिसे रिलीज़ हुए काफी समय भी हो चुका है लेकिन आज भी ये गाना काफी सुना जाता है और खूब पसंद किया जाता है. इस गाने पर सपना की डांस वीडियो को 24 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. आप भी गाना सुनिए गाना वाकई जबरदस्त है. 



आजा मैं तेरे लाड लडाऊं - 2016 में आया सपना चौधरी का ये गाना भी जबरदस्त हिट रहा था. इसे अब तक 40 करोड़ से ज्यादा देखा जा चुका है. खास बात ये है कि 4 साल बाद भी ये गाना न केवल हिट है बल्कि खूब सुना भी जाता है. अगर आपने अब तक ये गाना नहीं सुना है तो ये मौका हाथ से जाने न दें.



चेतक - खास बात ये है कि इस गाने में सपना देसी अंदाज़ में नहीं बल्कि काफी मॉर्डन लुक में नज़र आई थीं. गाना बिल्कुल देसी था. नतीजा सपना और गाना दोनों ही हिट हो गए. सपना का ये एक ऐसा गाना था जिसे खूब रीक्रिएट भी किया गया था. चेतक गाने को 139 मिलियन व्यूज़ मिले थे. 



तू चीज लाजवाब - सपना चौधरी के इस गाने को भी 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. और ये गाना जबरदस्त हिट भी रहा था. सपना और परदीप बोहरा के इस गाने ने यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था और आज भी इस गाने का वहीं धमाका कायम है. 



ये भी पढे़ंः Bigg Boss 14 Finale: Nikki Tamboli को मिला 6 लाख रुपए लेकर शो छोड़ने का ऑफर, फैसले पर अटकी घरवालों की सांसे?