सपना चौधरी(Sapna Choudhary) डांस से लेकर अपनी तस्वीरों तक से सोशल मीडिया पर हलचल मचाती ही रहती हैं और अब उन्होंने काफी समय के बाद एक ऐसी फोटो साझा की है जिसने वाकई आग लगा दी है. जैसे ही ये तस्वीर उन्होंने शेयर की तो इनकी पोस्ट पर कमेंट और रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. 

सपना ने कराया है पोर्टफोलियो शूट

हरियाणवी डांसर और अदाकारा सपना चौधरी ने ये पोटफोलियो फोटोशूट कराया है और उसी की एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को दिखाई है. पहले से काफी डिफरेंट लुक में नज़र आ रही सपना का ज़रा ये लुक तो देखिए. 

क्यों है ना खूब. हालांकि इस तस्वीर में हाथों में नेट के ग्लव्स, डार्क शेड लिप्स्टिक और हैट ही नज़र आ रही है. यानि केवल सपना का चेहरा ही दिख रहा है लेकिन फिर भी इस फोटो ने वाकई हलचल मचा दी है. वहीं इस फोटो ने सपना ने कोई कैप्शन नहीं दिया है.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की कर रही हैं तैयारी? अब सवाल ये कि क्या सपना चौधरी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुटी हैं? मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो मां बनने के बाद भी सपना के पास काम की कोई कमी नहीं है बल्कि वो पहले से ज्यादा बिज़ी हो गई हैं. ख़बर है कि उनके पास एक्टिंग के कई ऑफर हैं न केवल भोजपुरी फिल्म का बल्कि वो टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं. जल्द ही उनके नए शो का ऐलान भी होने वाला है. 

बैक टू बैक रिलीज़ हो रहे हैं हरियाणवी गाने 

बीते साल जनवरी में सपना चौधरी ने गुपचुप शादी की थी और अक्टूबर में वो बच्चे की मां भी बन चुकी हैं. लेकिन हाल ही मेंं उनके करीब 5-6 नए हरियाणवी गाने रिलीज़ हुए हैं जो न केवल पसंद किए जा रहे हैं बल्कि उन्होंने यूट्यूब पर खूब धमाल भी मचा दिया है. 

ये भी पढ़ें:  Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की रोशन भाभी ने शेयर की सात साल पुरानी तस्वीर, पहचान में नहीं आ रहीं माधवी भिड़े