सपना चौधरी अपनी रियल लाइफ और रील लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियो में बनी रहती हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर अपने बेटे की फोटो को लेकर छाई हुई हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करने के साथ सपना ने अपने बेटे के लिए बहुत ही प्यारा सा नोट भी लिखा. आपतो बता दें, सपना चौधरी ने अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर पहली बार शेयर की है. फैंस फोटो पर काफी कमेंट करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

सपना चौधरी अपने बेटे को गोदी में लिए सुलाती हुई दिखाई दे रही हैं. मां बेटे इस फोटो में बहुत ही सुंदर लग रहे हैं. सपना फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखती हैं, हज़ारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है. बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा.’ सपना चौधरी अपनी इस फोटो में फैशन स्टेटमेंट को भी फ्लॉन्ट करती नज़र आईं. सपना ने पर्पल कलर का स्वेटर पहना हुआ है. साथ ही ब्लैक रंग की कैप भी पहनी हुई है. सपना चौधरी के बेटे ने रेड कलर का स्वेटर पहना हुआ है.

फोटो में सपना चौधरी अपने बेटे को अपने कंधे पर सुला रही हैं. आपको बता दें, सपना चौधरी को असली पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस से मिली थी. सपना चौधरी इससे पहले अपनी प्रेग्नेंसी और शादी की खबर को लेकर सुर्खियो में बनी हुई थीं.