समय के साथ साथ सपना चौधरी(Sapna Choudhary) काफी स्टाइलिश, ग्लैमरस होती जा रही हैं. शुरुआत में जहां सपना केवल सूट सलवार में ही नज़र आती थीं तो वहीं धीरे धीरे उन्होंने साड़ी और दूसरी ड्रेसेज़ कैरी करना शुरु किया. वहीं आज की सपना पूरी तरह से बदली बदली नज़र आती हैं. वो पहले से काफी स्टाइलिश हो चुकी हैं और ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में नज़र आती हैं और फैंस को उनका ये अंदाज़ खूब भाता भी है. वहीं इस बार सपना ने सूट सलवार, वेस्टर्न आउटफिट छोड़कर नाइट वियर में तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही लिखा है मज़ेदार कैप्शन. 


स्टाइलिश नाइटवियर में दिखीं सपना


सपना चौधरी इन तस्वीरों में काफी स्टाइलिश नाइटवियर में नज़र आ रही हैं. एक तस्वीर में जहां वो शर्माती दिख रही हैं और उन्होंने हाथ में काफी सारे हेयरबैंड ले रखे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में सपना कैमरे में देख रही हैं और यहां भी उन्होंने हाथ में हेयरबैंड पकड़ा है. वहीं तस्वीरों से ज्यादा मज़ेदार कैप्शन है जिसमें सपना चौधरी ने लिखा है कि वो पाजामा में भी कितनी ग्लैमरस दिखती हैं.





वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब सपना का ऐसा स्टाइल देखने को मिला हो बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह कहर ढा चुकी हैं. 


नए गानों में धूम मचा रही हैं सपना चौधरी


वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना काफी बिज़ी चल रही हैं क्योंकि उनके एक के बाद एक कई वीडियो सॉन्ग रिलीज़ हो रहे हैं तो वहीं वो एंड टीवी के एक शो से भी जुड़ी हैं जिसका नाम है मौका ए वारदात. वहीं गानों की बात करें तो हाल ही में उनके पायल चांदी की, गुंडी, नकटो और बटेऊ कंजूस खूब पॉपुलर हो रहे हैं. फैंस को इन गानों में सपना का अंदाज़ खूब भा रहा है. सभी गाने यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः आलिया एफ ने बिकनी में दिया पोज, फ्लॉन्ट किया Sexy Back, देखें तस्वीर