Sapna Chaudhary Romanitc Video : हरियाणी की आन...बान...शान और जान सपना चौधरी आए दिन अपने वीडियो और फोटोज़ की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सपना के लटकों-झटकों पर लाखों लोग फिदा हैं ये बात तो सभी जानते हैं, वहीं  सपना भ अपने फैंस का पूरा ध्यान रखती हैं और अक्सर मज़ेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज़ में सपना  अपनी पर्सनल लाइफ दिखाती हैं तो कभी प्रोफेशनल. अब हाल ही में डांसर और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एक बड़ा ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में न तो वो अपनी अदाएं दिखा रही हैं और ना ही प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा कोई अपडेट है. बल्कि इस वीडियो में सपना अपने पति वीर साहू संगर रोमांस करती दिख रही हैं. वैस सपना वीर साहू के साथ अपनी कम ही वीडियो और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.


वीडियो में दिख रहा है कि वीर साहू ऑल ब्लैक लुक में छत पर खड़े होकर सनसेट देख रहे हैं तभी सपना वहां आती हैं और दोनों एक दूसरे को प्यार से निहारते हैं उसके  बाद साथ में सनसेट देखते हैं. इस दौरान दोनों के बीच प्यार और रोमांस  साफ नज़र आ रहा है जो फैंस को काफी प्यारा भी लग रहा है. सपना के फैंस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और बेस्ट कपल बता रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में रोमांटिक हरियाणवी सॉन्ग सुनाई दे रहा है. देखें वीडियो.






आपको बता दें कि सपना और वीर साहू ने साल 2020 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. दोनों ने अपनी शादी को कई महीनों तक छुपाकर रखा था. सपना के मां बनने के बाद सामने आया था कि वो शादी कर चुकी हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है पोरस साहू.

Priyanka Chopra के घर पर सुबह-सुबह आखिर नाइट सूट में क्यों मिले थे Shahid Kapoor, जानें इसके पीछे की वजह !