हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार का कुछ ही घंटे पहले नया गाना रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं ‘पायल चांदी की.’ रेणुका पवार का ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैन्स रेणुका पवार के नए गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रेणुका पवार के इस हरियाणवी गाने में सपना चौधरी डांस करती दिखाई दे रही हैं. सपना चौधरी ने इस गाने को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर उनके इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और ये तेजी से वायरल हो चला है.



रेणुका पवार को इंडस्ट्री की दूसरी सपना चौधरी कहा जाता है. रेणुका पवार की फैन फॉलोइंग सपना चौधरी के चाहने वालों से कम नहीं है. आपको बता दें कि ये गाना रेणुका पवार का दूसरा गाना है, जिसमें वो सपना चौधरी के साथ काम करती दिखाई दी हैं. वहीं इस गाने से पहले वो हरियाणवी गाने 'चटक मटक' में सपना के साथ में दिख चुकी हैं. इस गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. सपना चौधरी की बात करें तो इस गाने में उन्होंने देसी लुक को कैरी किया हुआ है. सपना ट्रेडिशनल हरयाणवी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.





आपको बता दें, इस हरियाणवी गाने के लिरिक्स मुकेश जज ने लिखे और रांझा ने म्यूजिक दिया है. सपना चौधरी और अमन जाजी की जोड़ी को फैन काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स सपना चौधरी के इस गाने को देखकर और सुनकर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. सपना चौधरी सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 में नज़र आई थीं. सपना ने टेलीविजन शो पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था और शो से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल हुई थी.