Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट, कहा - सही समय पर बताएंगी, लेकिन फैंस से शेयर की ये Good News!
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 05:06 PM (IST)
एक फैन ने हाल ही में सपना चौधरी(Sapna Choudhary) से उनके बेटे का नाम जानना चाहा था तब सपना ने ये बात कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने चांद के टुकड़े का नाम उन्होंने काफी यूनिक रखा है जो सभी को पसंद आएगा.
source - instagram
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने जनवरी 2020 में चुपके चुपके हरियाणा के ही रहने वाले वीर साहू से शादी कर ली थी. लेकिन किसी को इसकी कानों कान खबर तक नहीं हुई. वहीं अक्टूबर में वो प्यारे से बेटे को जन्म भी दे चुकी हैं. जिसकी उन्होंने हाल ही में पहली झलक भी दिखाई थी. लेकिन आज तक उनके बेटे के नाम के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सपना ने लाडले के नाम को काफी सीक्रेट रखा है. और उनका कहना है कि वो सही समय आने पर ही अपने फैंस को नाम बताएंगी. फैन ने सपना से पूछा था नामएक फैन ने हाल ही में सपना चौधरी से उनके बेटे का नाम जानना चाहा था तब सपना ने ये बात कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने चांद के टुकड़े का नाम उन्होंने काफी यूनिक रखा है जो सभी को पसंद आएगा. लेकिन नाम है क्या वो उन्होंने अभी नहीं बताया है.लॉन्च कर रही हैं खुद का यूट्यूब चैनलसपना चौधरी इसी महीने अपना नया यू ट्यूब(You Tube) चैनल भी लॉन्च करने जा रही हैं. 20 जनवरी को उनका चैनल लॉन्च होगा जिसमें वो अपना नया गाना लोरी(Lori) रिलीज़ करेंगी. इस गाने में मां बेटे के रिश्ते की कहानी को दर्शाया जाएगा. इस चैनल पर सपना का हर नया गाना रिलीज़ होगा. इस चैनल का नाम होगा ड्रीम्स एंटरटेनमेंट हरियाणवी. इसके अलावा सपना चौधरी एक और चैनल रिलीज़ करेंगी. जिसमें उनकी सारी डांस वीडियो अपलोड होंगी. यानि अब सपना के फैंस को एक नई सौगात नए साल में मिलने जा रही है. सोशल मीडिया में खूब एक्टिव हैं सपना चौधरीसपना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी निजी तस्वीरों के साथ साथ अपने गानों की वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. जिन्हें फैंस खूब लाइक करते हैं. हाल ही में उनके तीन गाने बैक टू बैक रिलीज़ हुए हैं और यू ट्यूब पर खूब धूम भी मचा रहे हैं. ये भी पढ़ें ः Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में ‘पोपटलाल’ की शादी को लेकर मचा है हंगामा, लेकिन असल जिंदगी में 3 बच्चों के पिता हैं श्याम पाठक