हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी शादी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
ये पुराना वीडियो उनके एक स्टेज डांस परफॉर्मेंस का है. इसमें वह डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वह हरियाणी सॉन्ग 'डट्ठा मार के' डांस कर रही हैं. स्टेज पर और स्टेज के सामने काफी लोगों हैं. स्टेज पर उनके ऊपर नोटों की बारिश हो रही है. उन्होंने हर रंग का सूट सलवार पहना हुआ है.
फ्लिप डांस मूव के दौरान गिरीं
इस दौरान वह अपनी दिलकश अदाएं और बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाती हुईं नजर आती हैं. तभी एक फ्लिप मूव के दौरान वह गिर जाती हैं. वहां मौजूद हजारों लोगों की भीड़ बहुत जोर हूटिंग करने लगती हैं. हालांकि सपना चौधरी हताश नहीं होती और दोबार डांस करने लगती हैं. सपना चौधरी का स्टेज परफॉर्मेंस का ये वीडियो साल 2017 का है, जो अब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए सपना चौधरी का ये वीडियो-
मुंबई में कर रही हैं शूटिंग सपना चौधरी इन दिनों मुंबई में हैं और फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सपना चौधरी एक आइटम नंबर कर रही हैं. फिल्म में रवि किशन, स्नेहा उल्लाल, ईशा कोपिकर और अली असगर लीड और अहम किरदार में हैं.
अभी तक नहीं दिखाया बेटे का चेहरा
बता दें कि सपना चौधरी ने पिछले साल अक्टूबर में सबेटे को भी जन्म दिया था. अभी तक अपने बेटे के नाम का खुलासा फैंस के साथ नहीं किया है और न ही उन्होंने अपने बेटे का चेहरा किसी को दिखाया है. हालांकि अब तक वह कई वीडियो और तस्वीर बेटे संग शेयर कर चुकी हैं. वहीं, सपना चौधरी के पति वीर साहू किसान परिवार से संबंध रखते हैं.