Sapna Choudhary ने किया अपनी मां के साथ हरियाणवी गीत पर डांस, देखें मां- बेटी की जोड़ी ने कैसी मचाई धूम
एबीपी न्यूज़ | 16 Feb 2021 03:42 PM (IST)
Bollywood: वीडियो सॉन्ग हो या फिर स्टेज पर डांस सपना की बात ही कुछ और होती है. वैसे लॉकडाउन के बाद से सपना स्टेज परफॉर्मेंस तो नहीं कर रही हैं लेकिन उनके वीडियो सॉन्ग खूब रिलीज़ होते रहते हैं.
सपना चौधरी खुद भी हरियाणा से हैं और हरियाणवी गानों पर उनके डांस का क्या कहना. वो काफी बिंदास होकर डांस करती हैं. वीडियो सॉन्ग हो या फिर स्टेज पर डांस सपना की बात ही कुछ और होती है. वैसे लॉकडाउन के बाद से सपना स्टेज परफॉर्मेंस तो नहीं कर रही हैं लेकिन उनके वीडियो सॉन्ग खूब रिलीज़ होते रहते है. वहीं इन दिनों सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मां के साथ डांस करती नज़र आ रही हैं. मां के साथ किया हरियाणवी गीत पर डांस सपना चौधरी का जो ये वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वो अपनी मां के साथ डांस करती नज़र आ रही है. वो भी हरियाणवी गीत पर है जिसके बोल हैं- मेरे रे करम मैं बावरिया लिखा था. वहीं दोनों डांस करते हुए काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं. अगर आपने दोनों का ये वीडियो नहीं देखा है तो चलिए पहले आपको ये वीडियो दिखाते हैं. आपको बता दें कि सपना अपनी मां के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सपना काफी छोटी थीं जब उनके पिता का निधन हुआ. इसी के चलते वो अपनी मां के काफी करीब हैं और उनसे अपनी जिंदगी की हर छोटी बड़ी बात शेयर करती हैं. मदर्स डे पर शेयर की थी तस्वीर सपना चौधरी ने मदर्स डे पर अपनी मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी. और उनके लिए मां शब्द के मायने क्या हैं ये भी बताया था. उनका मानना है कि मां खुद ही परिपूर्ण शब्द है जो भगवान के बराबर है जिस तरह हर दिन भगवान का होता है इसी तरह हर दिन मां का भी होता है. सिर्फ अपनी मां ही नहीं बल्कि सपना अपने पूरे परिवार से काफी प्यार करती हैं और उनके काफी करीब भी हैं. रक्षाबंधन हो या फिर कोई और मौका वो परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सिर्फ दयाबेन ही नहीं बल्कि कई महीनों से ये किरदार भी है शो से नदारद, डिलीवरी के बाद से नहीं दिखी हैं शो में