सपना चौधरी ने अपने डांस और स्टाइल से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सपना चौधरी का हरियाणवी गाना इन दिनों एक के बाद एक रिलीज हो रहा है, जिसमें डांस के अलावा वो अपने अभिनय का जादू भी बिखेर रही हैं. अब सपना चौधरी ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरियाणवी गाने 'घाघरा' पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. सपना चौधरी डांस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






 


सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा उनके इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रिया भी लगातार मिल रही है. आपको बता दें, ‘घाघरा’ हरियाणवी सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी हिट है.


सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ & TV की क्राइम सीरीज़ में दिखाई दे रही हैं. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी से की थी. धीरे-धीरे उन्होंने हरियाणा और आसपास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया और उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही. सपना चौधरी भी बाद में 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को बढ़ावा मिला.