सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर पहुंची हैं. आज पूरा देश उन्हें जानता है. उनके म्यूजिक वीडियो और डांस को पूरा देश खूब एन्जॉय करता है. सपना चौधरी लोगों को खूब एंटरटेन भी करती हैं. उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. 


सपना चौधरी का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सपना चौधरी ने एक दिन पहले शेयर किया था. इस वीडियो में वह अब तक की अपनी जर्नी के बारे में बता रही हैं. उन्हें डांस करते हुए 13 साल हो गए हैं. उन्होंने इस वीडियो में इस 13 साल के दौरान उन्हें क्या-क्या सहना पड़ा और लोग उन्हें क्या-क्या बोलते थे, लेकिन परिवार और खुद का पेट पालने के लिए वो ये सब करती चली गईं. 


लोगों ने कहा बुरा-भला


लगभग साढ़े पांच मिनट के इस वीडियो में सपना ने कहा,"बहुत कुछ सहन किया, बहुत कुछ किया, इस जिंदगी के सफर ने अबतक हर रंग दिखाया है. मेरा भी मन करता था स्कूल जाऊं, पढ़-लिखकर बढ़िया नौकरी करूं. पर छोटी-सी थी, जब पापा बीमार हुए और भगवान को प्यार हो गए. नाचने वाली, ढोंगे मटकाने वाली पता नहीं क्या-क्या कहते थे लोग."


यहां देखिए सपना चौधरी का वीडियो-






किस्मत में लिखा था आप लोगों का प्यार


सपना चौधरी आगे कहती हैं,"पर अगर मेरे नाचने से मेरा परिवार चलता है, मेरी मां, मेरी बहन और मेरे भाई की जिंदगी चलती है, तो मुझे कोई परवाह नहीं है. अकेले मैं ही नहीं नाचती इस दुनिया में, इतिहास उठाकर देख लो, और अगर भगवान ने मेरी किस्मत में ही नाचने यानी आप सबका प्यार लिखा है, तो जलने वाले जलते रहे."


14 साल की उम्र से शुरू किया था डांस


सपना ने इस वीडियो में ये भी बताया कि वह साल 2009 में जब वह 14 साल की थीं तबसे डांस कर रही हैं. इस वीडियो में मोन्टाज के जरिए उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को भी दिखाया गया है. आखिरी में वह अपने दोस्त संजीत सरोहा समेत उनका साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करती हैं. 


ये भी पढ़ें-


'Drishyam 2' को लेकर दो प्रोडक्शन स्टूडियोज में विवाद, बॉम्बे HC में मामला, अंतिम आदेश तक नहीं बनेगी फिल्म


शॉर्ट स्कर्ट पहनकर रश्मि देसाई ने किया डांस, यूजर्स ने किए ऐसे भद्दे कमेंट कि...