Sanya Malhotra New Home In Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के लिए ये दिवाली खुशियों वाली साबित हुई हैं. रोशनी के त्योहार दीपावली से पहले मुंबई में उनका घर का सपना पूरा हो गया है. सान्या ने मुंबई के पॉश इलाके जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर अपना नया आशियाना खरीदा हैं. इस घर को खरीदने के बाद वो बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) की पड़ोसन बन गईं हैं. इस घर की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.


सान्या मल्होत्रा ने जो घर खरीदा है उसकी कीमत को लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं. ये घर उन्होंने समीर भोजवानी से खरीदा है जो पहले इस घर के मालिक हुआ करते थे. इस घर को अपना बनाने के लिए उन्होंने 14.3 करोड़ रुपये चुकाए हैं. जिसके लिए उनके पिता ने स्टैंप ड्यूटी दी है. सान्या के पिता सुनील मल्होत्रा ने इसके लिए 71.5 लाख रुपये बतौर स्टैंप ड्यूटी दी है. इस घर को लेकर सान्या ने एक डेली न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "मुंबई शहर अब मेरा घर बन गया है. ये सुरक्षित है और मुझे शांति देता है. ये शहर मुझे अजीब सी आजादी से भर देता है. मेरी फैमिली दिल्ली में रहती है और वे अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं. मैं पांच साल से मुंबई में रह रही हूं इस शहर ने मुझे सब कुछ दिया है.



सान्या ने बताया, “मैं इस जगह को खरीदने से पहले एक बेडरूम के अपार्टमेंट में रहती थी और एक बड़े घर में जाने की वजह ये थी कि मेरा परिवार भी दिल्ली से यहां आ जाए और आराम से मेरे साथ रहे. पहले मुझे इसके पैसों को लेकर चिंता हो रही थी लेकिन मेरे पिता ने भरोसा दिलाया कि किराए पर रहने की बजाय अपना घर खरीदना चाहिए. मैं अपने माता-पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हूं. अब मेरे पास रहने के लिए बड़ी जगह है. तो मैं अपनी फैमिली को साथ रख सकती हूं"


सान्या अब अभिनेता ऋतिक रौशन की पड़ोसन बन गई हैं. ऋतिक ने पिछले साल ही इस इमारत में 100 करोड़ रुपये में दो घर खरीदे हैं. उनके पास इस बिल्डिंग में अपनी पार्किंग भी हैं. सान्या मल्होत्रा 'दंगल', 'बधाई हो', 'पटाखा', 'शकुंतला देवी', 'लूडो' और 'पगलैट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही वो फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में दिखाई देंगी. ये फिल्म 5 नवंबर को रिलीज हो रही है.


ये भी पढ़ें-


Britney Spears 'Conservatorship': बॉयफ्रेंड सैम से शादी करने के लिए अमेरिकन पॉप स्टार को करना पड़ेगा इंतजार, कंजरवेटरशिप लगा रहा अड़ंगा! 


Katrina Kaif Video: क्या Vicky Kaushal संग शादी की तैयारियों में लग चुकी हैं Katrina Kaif? वायरल वीडियो में अपने सनम का इंतजार करती दिखीं एक्ट्रेस!