Sanya Malhotra And Fatima Sana Shaikh To Join Vicky Kaushal in Sam Bahadur: बहुत जल्द विक्की कौशल फिल्म 'सैम बहादुर' में नज़र आएंगे. यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम होर्मसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें सैम मानेकशॉ और सैम बहादुर के नाम से जाना जाता है. अब, फिल्म के बाकी कलाकारों का खुलासा भी हो चुका है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी शामिल हो गई हैं. जहां सान्या मल्होत्रा सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगी, वहीं फील्ड मार्शल सैम बहादुर की पत्नी फातिमा सना शेख पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी. यह घोषणा फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार के जन्मदिन के मौके पर की गई है. वहीं, हाल ही में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'यह हमारे लिए एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि हम अपनी निर्देशक मेघना गुलज़ार का जन्मदिन मना रहे हैं और सान्या मल्होत्रा का सिलू मानेकशॉ और फातिमा सना शेख को श्रीमती के रूप में स्वागत करते हैं'.
तस्वीर में विक्की कौशल मेघना गुलजार और उनके साथ बैठी फातिमा और सान्या नज़र आ रही हैं. यही पोस्ट प्रोडक्शन हाउस RSVP Movies ने भी शेयर किया था. उसी तस्वीर को साझा करते हुए सान्या मल्होत्रा ने लिखा, 'हर सफल पुरुष के पीछे एक मजबूत स्वतंत्र महिला होती है जो उसके सभी प्रयासों में उसका साथ देती है. यह बहुत सम्मान के साथ है कि मुझे भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाने का मौका मिला है. मेघना मैम, विक्की, फातिमा और आरएसवीपी फिल्म्स के साथ इस यात्रा को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती.'
फातिमा सना शेख ने एक पोस्ट में फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, 'एक महिला जो साहस, शक्ति और गरिमा को परिभाषित करती है! यह बहुत गर्व की बात है कि मैं भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री की भूमिका को दर्शाने के लिए 'सैम बहादुर' की टीम में शामिल हो रही हूं. इंदिरा गांधी. मेघना मैम, विक्की, सान्या और आरएसवीपी मूवीज के साथ इस यात्रा की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं.' आपको बता दें कि दिवंगत सैम मानेकशॉ फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे. वह भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे, जिन्होंने भारत-पाकिस्तान साल 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना की कमान संभाली थी. इस साल अप्रैल में फील्ड मार्शल की जयंती पर इस फिल्म के नाम की घोषणा 'सैम बहादुर' के रूप में की गई थी.
यह भी पढ़ेंः
जब Kangana Ranaut ने Shahid Kapoor के साथ किस को बताया Disgusting, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब