Sanjay Dutt And Madhuri Dixt Affair: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर की फिल्मों से लेकर, लव लाइफ और पर्सनल लाइफ तक सब कुछ चर्चाओं में रहा है. एक बार खुद संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको संजय दत्त (Sanjay Dutt Girlfriend) की 308 गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ उनकी नजदीकियों के बारे में बताएंगे.


संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने साथ-साथ कई फिल्मो में काम किया था. इनमें ‘साजन’ और ‘खलनायक’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार किसी डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में नाम न छापने की शर्त पर बताया था कि संजू बाबा माधुरी के इस कदर दीवाने थे कि वह हर वक्त सेट पर उनके आगे-पीछे रहा करते थे. इतना ही नहीं, वह अक्सर माधुरी के कानों में ‘आई लव यू’ कहते थे.