संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर की फिल्मों से लेकर, लव लाइफ और पर्सनल लाइफ तक सब कुछ चर्चाओं में रहा है. एक बार खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित के साथ उनकी नजदीकियों के बारे में बताएंगे.

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने साथ-साथ कई फिल्मो में काम किया था. इनमें ‘साजन’ और ‘खलनायक’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार किसी डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में नाम न छापने की शर्त पर बताया था कि संजू बाबा माधुरी के इस कदर दीवाने थे कि वह हर वक्त सेट पर उनके आगे-पीछे रहा करते थे. इतना ही नहीं, वह अक्सर माधुरी के कानों में ‘आई लव यू’ कहते थे.

वहीं, एक बार किसी इंटरव्यू में माधुरी ने भी संजय दत्त के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह एक जेंटलमैन हैं और हर वक्त उन्हें हंसाते हैं. बहरहाल, 1993 में जब मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय दत्त का नाम आया तब कहते हैं तो उनके और माधुरी के रिश्तों में दरार आना शुरू हो गई थी और इनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए थे. इसके बाद माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर सबको चौंका दिया था.