कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) अपने आप में एक खास शो है. ये शो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अपने-अपने किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते नज़र आते है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रहा है जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ कपिल के शो में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में संजय दत्त ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनकी लाइफ में अभी तक 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.




वीडियो की शुरुआत में कपिल शर्मा संजय दत्त से ये पूछते हैं, “सर आपको कोई याद है कि आपने पहली गर्लफ्रेंड अपनी किस उम्र में बनाई थी.” संजय दत्त कहते हैं, “मैं उस समय काफी छोटा था और मेरे पड़ोस की कोई दोस्त थी.” जिसके बाद कपिल ये कहते हैं कि आपने सबसे पहले पड़ोस से गर्लफ्रेंड बनानी शुरु की तब हंसते हुए संजय दत्त ये कहते हैं कि मेरी लाइफ में अभी तक 308 गर्लफ्रेंड बन चुकी हैं. इस बीच अर्जना भी संजय दत्त से एक सवाल कर देती हैं,  “मुझे ये जानना है ये गिनती आखिर किस इंसान ने गिनी.”


संजय दत्त आगे कहते हैं कि, ‘मैंने नहीं गिनी लेकिन आसपास के करीबी लोगों ने.” जिसके बाद कपिल शर्मा ये कह देते हैं कि आसपास के लोगों ने कयास लगाए हैं. कपिल की इस बात पर एक फिर संजय दत्त ये कहते हैं कि, ‘यहां अभी खत्म नहीं हुआ है अभी भी और गर्लफ्रेंड बन सकती हैं.’