संजय दत्त की बड़ी त्रिशला दत्त काफी पॉपुलर स्टार किड हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फैन फॉलोविंग भी काफी है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब या आस्क मी एनिथिंग सेशन रखती हैं. हाल में उन्होंने एक बार फिर 'आस्क मी एनिथिंग' का एक सेशन रखा था. इस दौरान भी उनके फैंस और फॉलोवर्स ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में पूछा.


हालांकि इस बार त्रिशला उस मूड में नहीं थी कि फैंस के अनुचित सवालों के जवाबों को एक उचित तरीके से दे सकें. एक यूजर ने त्रिशला से उनके ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बारे में पूछा जिस पर वह भड़क गईं. उन्होंने यूजर से कहा कि ये उनके मतलब की बात नहीं है. हालांकि इसके लिए त्रिशला ने यूजर से पहले ही माफी मांग ली थी.


पूछा ये सवाल


दरअसल, यूजर ने त्रिशला से पूछा था,"माफ कीजिए आपसे पूछ रहा हूं लेकिन आप इसका खुलासा क्यों नहीं करती कि आपके ब्वॉयफ्रेंड की मौत कैसे हुई? उनका नाम क्या था." त्रिशला ने इसके जवाब देने से पहले ही यूजर से माफी मांग ली और कहा वह चाहती हैं कि लोगों को बेसिक सामाजिक 101 स्किल्स को सिखाए.


निधन के बारे में जानना स्वाभाविक


त्रिशला ने लिखा,"मैं आपके सवाल की सराहना करती हूं. मैं करती हूं, बुनियादी मानव व्यवहार और जिज्ञासा के बारे में सभी ईमानदार हों - यह जानना स्वाभाविक है कि किसी का निधन कैसे हुआ. भले ही यह आपके मतलब का ना हो. सही है?" उन्होंने कहा लिखा,"मैं चाहती हूं कि आप अपने आप से सवाल पूछे कि मेरा ये करने या पूछने का मकसद क्या है?"


गुजरे हुए को वापस नहीं लाएगा ये सवाल


त्रिशला ने आगे लिखा,"जवाब जानने के बाद मुझे इस व्यक्ति की मदद करने की अनुमति मिलेगी. दुख 101 सबक- यदि आप गुजरे हुए की बारीकियों को जानने के हकदार नहीं हैं, तो पूछना बंद करें. यह व्यक्ति को सांत्वना नहीं देता है, और न ही उस व्यक्ति को वापस लाता है, जो गुजर गया."


ये भी पढ़ें-


अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने उत्तराखंड के CM को दिया करारा जवाब, मुख्यमंत्री ने रिप्ट जींस पहनने पर दिया था विवादित बयान


एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के बाद शौविक की जमानत को भी बॉम्बे हाईकोर्ट में दी चुनौती