Sania Mirza Cryptic Post: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर अपने डाइवोर्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं. पिछले साल 2022 में खबर आई थी कि पाकिस्तान के क्रिकेट शोएब मलिक और सानिया का तलाक हो गया है दोनों अलग रहते हैं. इस खबर से उनके फैंस हैरान परेशान हो गए थे.
तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने शेयर किया Cryptic पोस्टवहीं अब एक बार फिर कपल के तलाक की खबरों ने तुल कपड़ लिया है. दरअसल, थोड़े देर पहले सानिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. सानिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि 'अगर मैं संवाद कर रही हूं, तो मुझे परवाह है. अगर मैं चुप हूं, तो मेरा काम हो गया.'
फैंस के बीच मची हलचलवहीं अब सानिया के इस पोस्ट के बाद से फैंस के बीच हलचल मच गई है. लोगों ने एक बार भी कयास लगाना शुरू कर दिया है कि शायद दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. हांलाकि, अभी तक दोनों की तरह से इस बात को लेकर कोई बयान जारी नही दिया है. ऐसे में फैंस दोनों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
अलग-अलग रहते हैं कपलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया और शोएब अब एक-दूसरे से अलग-अलग रहते हैं. शोएबा मलिक जहां अपने घर वालों के साथ पाकिस्तान में ही रहते हैं, तो वहीं सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ रहती हैं. वह अपने बेटे के सात दुबई में रह रही हैं.
परिणीति की शादी में अकेली पहुंची थीं सानियावहीं हाल ही में सानिया को अपनी बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा की शादी में देखा गया, जहां वह पति के बिना अकेले ही पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: आपके पूरे साल के पैकेज से ज्यादा महंगा है मुकेश अंबानी की बहू Radhika Merchant का ये आउटफिट, हैरान कर देगी कीमत!