Samantha Ruth Prabhu Trolling: ट्रोलर ने सामंथा को कहा ‘तलाकशुदा और सेकेंड हैंड’, एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब देकर कर दी बोलती बंद
ABP Live | 22 Dec 2021 09:18 AM (IST)
Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya Divorce: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद से ही सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
सामंथा रुथ प्रभु
Samantha Ruth Prabhu Divorce: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) किसी ना किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस साल अक्टूबर में एक्ट्रेस का अपने पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक हुआ था. तलाक के बाद से ही सामंथा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश की गई है. हालांकि इस बार भी सामंथा ने बेहद सटीक और सधा हुआ जवाब देते हुए हेट कमेंट करने वाले इस शख्स की बोलती बंद कर दी है.
आपको बताते हैं कि असल में पूरा माजरा है क्या? हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को तलाकशुदा और सेकेंड हैंड आइटम कह दिया, यही नहीं, इस शख्स ने यह भी लिखा कि सामंथा, एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के टैक्स फ्री 50 करोड़ रुपये लूटकर बैठी हैं. ट्रोलर द्वारा कही गई इस आपत्तिजनक बात पर भी सामंथा ने अपना आपा नहीं खोया और जवाब में लिखा, ‘गॉड ब्लेस योर सोल’ यानी भगवान आपकी रक्षा करें. अब सोशल मीडिया पर सामंथा के इस जवाब की तारीफ हो रही है.
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सामंथा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई हैं. यह सॉन्ग बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही एक प्रोजेक्ट में डेब्यूटेंट Shantaruban Gnanasekharan के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं, सामंथा एक अन्य माइथोलॉजिकल फिल्म शकुंतलम (Shaakunthalam) में भी दिखाई देंगी. आपको बता दें कि इसी साल रिलीज हुए वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के दूसरे सीजन में भी सामंथा नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने इस सीरीज में तमिल विद्रोही राजी का किरदार निभाया था जिसे काफी सराहा गया था.