Samantha Ruth Prabhu Instagram: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से हुए तलाक के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हाल ही में सामंथा ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने खुद को योद्धा बताया है. सामंथा इस पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं मजबूत हूं, मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन खुद का परफेक्ट अवतार हूं, मैं प्यारी हूं, मैं दृढ़ हूं, मैं प्रचण्ड हूं, मैं इंसान हूं, मैं एक योद्धा हूं’. सामंथा की यह कविता काफी जोशीली और मोटिवेशन से ओत-प्रोत है.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने यह चार धाम यात्रा उनके तलाक के ठीक बाद की थी. सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक से जुड़ी ढ़ेरों ख़बरें पिछले दिनों सुर्खियां बनीं थीं. बताया जाता है कि नागा चैतन्य ने तलाक के बाद बतौर एलिमनी सामंथा को 200 करोड़ रुपए ऑफर किए थे जिसे एक्ट्रेस ने लेने से मना कर दिया था. बताते चलें कि सामंथा हाल ही में आई चर्चित वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में नज़र आई थीं. इस वेबसीरीज में सामंथा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.