साउथ इंडस्ट्री की सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आज-कल खूब चर्चा में हैं. कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने काम को लेकर. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मॉर्निंग वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में सामंथा का वर्कआउट हर बार से काफी अलग है. इंटेस वर्कआउट के लिए पहचानी जाने वाली सामंथा इस वीडियो में डांस करते हुए वर्कआउट कर रही हैं. वह डांस कोई ऐसा वैसा नहीं... बल्कि नागिन स्टाइल में. वीडियो में ट्रेनर उनके पूरे बॉडी के इर्द गिर्द स्टिक घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस उस स्टिक से बचते हुए बॉडी मूव कर रही हैं. खैर एक्ट्रेस ने अपने इस नए वर्कआउट का नाम भी दिया है, 'नागिन मोबिलिटी ड्रिल'. ब्राउन एथलीजर वियर पहने बिना मेकअप किए भी सामंथा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. इसी के साथ इस नए तरह के वर्कआउट को करते हुए वह काफी एक्साइटेड भी दिख रही हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं सामंथाइस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि सामंथा फिटनेस फ्रीक हैं. अपनी डाइट से लेकर वर्कआउट तक में वह कोई समझौता नहीं करती हैं. अपने दिन की शुरुआत वह योग से करती हैं. पूरे साल वह स्ट्रिक्टली अपने रूटीन को फॉलो करती हैं, जिसमें उनकी डाइट भी शामिल है. हाल ही में उन्होंने अपने नाश्ते की एक झलक दिखाई थी जिसमें ड्राई फ्रूट्स की मात्रा ज्यादा दिख रही थी. साथ ही चिया सीड्स का भी उन्होंने इस्तेमाल किया था.

काम पर दे रही हैं ध्यानसामंथा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शकुंतलम' (Shakuntalam) को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. यह एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें वह एक राजकुमारी के किरदार में दिखेंगी. हाल ही में फिल्म से उन्होंने अपना लुक भी शेयर किया था. यह फिल्म सामंथा के जन्मदिन यानी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने नहीं दिखाई बच्चे की झलक लेकिन घर में बनी नर्सरी की शेयर कीं प्यारी तस्वीरें

आलिया भट्ट को लेकर पिता महेश भट्ट ने किया बड़ा खुलासा, बोले- चंद पैसों के लिए किया करती थी ये काम