Naga Chaitanya-Samantha Divorce: हाल ही में एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से हुए तलाक के बाद से ही एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) सुर्खियों में हैं. सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के बाद से ही कुछ यूट्यूब चैनल्स और मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. अब बताया जा रहा है कि सामंथा ने उन्हें लेकर फर्जी, भ्रामक और आपत्तिजनक बातें फैलाने वालों पर लीगल एक्शन ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने यूट्यूब चैनल्स सुमन टीवी, तेलुगू पॉपुलर टीवी और कुछ अन्य यूट्यूब चैनल्स को लीगल नोटिस भेजा है.




 
आरोप है कि इन यूट्यूब चैनल्स ने सामंथा की छवि खराब करने के लिए भ्रामक और आपत्तिजनक खबरें चलाई थीं. यही नहीं, सामंथा ने एक वकील पर भी लीगल एक्शन लिया है. जिस वकील को सामंथा ने लीगल नोटिस भेजा है, उसका नाम वेंकट राव है. खबरों की मानें तो वेंकट राव ने सामंथा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ दावे किए थे, साथ ही कथित तौर पर यह कहा था कि एक्ट्रेस के कई लोगों के साथ अफेयर थे. 




 
आपको बता दें कि इन सब आरोप-प्रत्यारोपों के बीच सामंथा एक दम अकेली नजर आ रहीं हैं. सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और ससुर नागार्जुन ने अब तक एक्ट्रेस को लेकर चल रहीं इन खबरों पर कोई कमेंट नहीं किया है. बताते चलें कि नागा चैतन्य ने तलाक के बाद एक्ट्रेस सामंथा को बतौर एलिमनी 200 करोड़ रुपये ऑफर किए थे, जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था. सामंथा हाल ही में हिंदी वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में नजर आई थीं. इस सीरीज में सामंथा के रोल की खूब तारीफ हुई थी.


Naga Chaitanya और Samantha के तलाक की वजह के रूप में सामने आया इस शख्स का नाम, खुद बताया -क्या है एक्ट्रेस से रिश्ता?


Naga Chaitanya से तलाक के बाद छलका Samantha का दर्द, बोलीं -'वे कहते हैं मेरे कई अफेयर हैं, मेरे कई ऍबोर्शन हुए हैं'