Oo Antava BTS Video: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने दमदार अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर राज करती हैं. अपनी अदाकारी से तो उन्होंने अपनी पहचान बनाई ही है. साथ ही 'उ अंतावा' (Oo Antava) जैसा जबरदस्त आइटम सॉन्ग देकर भी वह इन दिनों काफी तारीफें बटोर रही हैं. अब इस गाने का बीटीएस वीडियो भी सुर्खियों में है.


सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस सामंथा रुथ 'उ अंतावा' गाने पर डांस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सामंथा ने इस गाने के लिए कितनी मेहनत की है. हर एक डांस मूव्स को उन्होंने परफेक्ट्ली पूरा किया है. उनके चेहरे पर डांस प्रैक्टिस की थकान साफ झलक रही है. यहां तक की वीडियो में खुद सामंथा ने भी कहा है कि कोरियोग्राफर ने उन्हें बुरी तरह थका डाला है.





बताते चलें कि फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में नजर आया यह सामंथा का पहला आइटम सॉन्ग (Samantha Item song) है. गाने को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने सामंथा के डांस को काफी पसंद किया है. यही वजह है कि इस गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो (BTS Video) भी लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म 'पुष्पा' तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ 6 अलग-अलग भाषाओं में बनी है.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 47 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं मिस्टर अय्यर, शो में बबीताजी के पति बनने पर ये था रिएक्शन!


फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) लीड रोल में हैं. बात सामंथा के वर्क फ्रंट की करें तो, खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही एक प्रोजेक्ट में डेब्यूटेंट Shantaruban Gnanasekharan के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं, सामंथा एक दूसरी माइथोलॉजिकल फिल्म शकुंतलम (Shaakunthalam) में भी दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें- Deepika Covid Battle: बढ़ते कोरोना केस के बीच दीपिका पादुकोण को याद आई अपनी कोविड जर्नी