कॉलीवुड की सबसे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी उस वक्त हैरान हो गई, जब एक फैन ने उनकी बैचलर डिग्री को ट्विटर पर शेयर किया. एक फैन ने समांथा की कॉमर्स डिग्री को शेयर को किया. उनके फैन और फॉलवर्स भी समांथा की कॉमर्स डिग्री देखकर हैरान हो गए. कई लोगों को सरप्राइज करने के बाद, जिस फैन ने समांथा की बैचलर डिग्री पोस्ट की थी, उसने बिना किसी वजह के फोटो डिलीट कर दी.
समांथा ने अपनी बैचलर डिग्री देखने के बाद अपने इस फैन से पूछा कि यह डिग्री कहां से मिली? उन्होंने पोस्ट किया, 'यह आपको कैसे मिला.' अब उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उस शख्स ने तस्वीर क्यों डिलीट कर दी. वहीं, एक दिन पहले समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दसवीं क्लास की मार्क्ससीट लगाई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल होने लगी. उनके कुछ फैंस ने उनकी मार्क्सशीट को अपने पास सहज उन्हें ट्विटर पर टैग किया.
यहां देखिए समांथा की कॉमर्स डिग्री-
समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मार्कशीट को शेयर करते हुए लिखा, 'देखो मुझे क्या मिला.' समांथा की इस मार्क्सशीट में काफी अच्छे नंबर आए हैं. जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पढ़ाकू बोल रहे हैं. उन्होंने कुल 1000 मार्क्स में से 887 नंबर हासिल किए है. समांथा अक्किनेनी का ये रिपोर्ट कार्ड देखकर उनके चाहने वाले भी दंग रह गए हैं. साल 2002 में वह दसवीं कक्षा में थी. उनकी मार्क्सशीट टीचर ने रिमार्क भी लिखा है.
यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होती उनकी दसवीं की मार्क्सशीट