बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आज जन्मदिन है. वे आज 55 साल के हो गए. हालांकि सलमान कोरोना संक्रमण के कारण इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. सलमान खान बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं और मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी है. सलमान खान ने अभी शादी नहीं की है और उनके फैन्स यह जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि आखिर सलमान खान शादी कब करेंगे. हालांकि सलमान की कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं और कुछेक के साथ बात शादी तक पहुंची भी लेकिन शादी नहीं हो पाई.

संगीता बिजलानी बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ सलमान खान का अफेयर चर्चा में रहा. संगीता बिजलानी सलमान से उम्र में बड़ी थी. यह रिश्ता शादी तक पहुंच पाता इससे पहले ही दोनों के बीच न जाने क्या हुआ कि ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. बाद में संगीता बिजलानी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली.

सोमी अली संगीता बिजलानी से ब्रेकअप के बाद सलमान की जिंदगी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली की एंट्री हुई. कहा जाता है कि दोनों 8 सालों तक रिश्ते में रहे और फिर अलग हो गए.

ऐश्वर्या राय सोमी अली के बाद ऐश्वर्या राय सलमान की जिंदगी में आईं. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान दोनों काफी करीब आए और शादी तक की बात होने लगीं. सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव हो गए जो ऐश को पसंद नहीं आया और धीरे-धीरे ये लव कपल दूर हो गया.

कैटरीना कैफ ऐश्वर्या राय के बाद सलमान का नाम कैटरीना कैफ से जुड़ा. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कबूला नहीं लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में रिश्ते के शादी में बदलने की बात होने लगी. लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गई. सलमान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना रणबीर कपूर को डेट करने लगीं.

यह भी पढ़ें

वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स

इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ है सलमान खान का ‘36 का आंकड़ा’, देखना तो दूर इनका नाम भी नहीं लेते भाईजान