जूही चावला की गिनती 90 के दशक की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती है. कई सालों तक उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. जूही चावला को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली फिल्म कयामत से कयामत तक से, इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं. उस साल जूही को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. ऐसे में हम अपने इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं इस खूबसूरत एक्ट्रेस से जुड़ा मजेदार किस्सा. बता दें कि जूही चावला और सलमान खान ने भले ही एक ही फिल्म में साथ काम किया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं जूही चावला से सलमान शादी करना चाहते थे. हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें कभी भी सुर्खियों में नहीं रहीं.
अब जब सलमान खान एक्ट्रेस जूही से शादी करना चाहते थे तो वो उनका हाथ मांगने उनके पिता के पास पहुंच गए थे. सलमान कान ने खुद इस बात का खुलासा किया था.सलमान ने कहा था- बहुत ही स्वीट और प्यारी है जूही. सलमान ने आगे बताया कि उन्होंने जूही के पापा से पूछा- क्या आप मुझे जूही से शादी करने देंगे. लेकिन मना कर दिया उन्होंने. उनको शायद मैं पसंद नहीं था.उन्हें क्या चाहिए था पता नहीं. वैसे जूही का नाम किसी अन्य एक्टर से कभी नहीं जुड़ा.
कहा जाता है कि करियर के शुरुआती दौर में ही जूही की मुलाकात बिजनेसमैन जय मेहता से हुई थी.विमान दुर्घटना में जय मेहता की पहली पत्नी का निधन हो गया था. जय मेहता की तरफ जूही आकर्षित हो गईं और फिर दोनों ने शादी कर ली. हालांकि जूही ने अपनी शादी की बात को कई सालों तक छुपा कर रखा. जब वो प्रेग्नेंट हुईं, तब उनकी शादी के बारे में कुलासा हुआ.इस कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जाह्नवी और अर्जुन है.
ये भी पढ़ें:-
फरहान अख्तर नहीं बल्कि किसी और पर दिल हार बैठीं शिबानी दांडेकर, अपने इस प्यार को लेकर कही ये बात
बैकलेस टॉप में जुल्फें संवारती इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या ? अपने फैशन सेंस के लिए हैं मशहूर