जाने-माने फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनाई हैं. उन्होंने सलमान को मैंने प्यार किया के जरिए इंडस्ट्री में सबसे पहला ब्रेक दिया था. इसके बाद हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी बड़जात्या की फिल्मों में भी सलमान ने काम किया जो कि बेहद सफल रहीं. इन फिल्मों में सलमान प्रेम के किरदार में खूब फेमस हुए. अब एक्टर-डायरेक्टर की ये सफल जोड़ी एक बार फिर सिनेमा के पर्दे पर धूम मचा सकती है.
फिर पर्दे पर दिखेगा 'प्रेम', Sooraj Barjatya के साथ फिर रोमांटिक फिल्म में काम करेंगे Salman Khan
एबीपी न्यूज़ | 25 Dec 2020 08:45 PM (IST)