Salman Khan recalls working with Aditya Narayan: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth) को प्रमोट करने के लिए कई रियलटी शो का हिस्सा बन रहे हैं. इसी सिलसिले में हाल ही में वह म्यूजिक रियलटी शो सारेगामापा 2021 (Sa Re Ga Ma Pa 2021) में पहुंचे जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस एन्जॉय करने के साथ-साथ कई मजेदार किस्से भी सुनाए. ऐसा ही एक किस्सा आदित्य नारायण (Aditya Narayan) से भी जुड़ा हुआ है.




सलमान ने कहा, मैंने आदित्य के साथ तब काम किया था जब ये तीन-चार साल के रहे होंगे. हमने जब प्यार किसी से होता है की शूटिंग की थी. मैं आदित्य की नाक पोंछा करता था जब ये बच्चे थे. इसके बाद आदित्य बोल पड़े, मेरी नाक हमेशा बहती रहती थी और सलमान हमेशा मेरी मदद में आगे रहते थे, लेकिन अब देखिए मैं कितना बड़ा हो गया हूं, लेकिन सलमान भाई अभी भी बिलकुल वैसे ही हैं यंग, डैशिंग मैन. सलमान और आदित्य की ये बातचीत ने ऑडियंस को खूब हंसाया.





आपको बता दें कि बचपन में आदित्य ने रंगीला, परदेस और जब प्यार किसी से होता है आदि फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी. उन्होंने सलमान खान समेत कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था. आदित्य बचपन से अच्छे सिंगर भी हैं और बड़े होकर भी उन्होंने एक्टिंग से ज्यादा सिंगिंग करियर को तवज्जो दी.


वहीं, सलमान की बात करें तो अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में वह आयुष शर्मा, महिमा मकवाना, महेश मांजरेकर के साथ नज़र आ रहे हैं. फिल्म में सलमान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि आयुष एक गैंगस्टर की भूमिका में पसंद किए जा रहे हैं.


Antim Film Promotion: अपने सबसे करीबी बॉडीगार्ड Sheraa की बात पर भड़कते दिखाई दिए Salman Khan, बोले 'आज तो ये गया'


Photos: किसी को साबुन कलेक्ट करने का तो किसी को बाथरूम में किताबें पढ़ने का शौक! जानिए स्टार्स की अजब-गजब आदतें