आज करोड़ों की फीस लेने वाले Salman Khan को Maine Pyar Kiya के लिए मिले थे केवल इतने रुपए
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 10:54 PM (IST)
बतौर सोलो हीरो यह उनके करियर की सबसे पहली हिट थी लेकिन क्या आप जानते हैं आज करोड़ों में कमाने वाले सलमान को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी? नहीं ना, चलिए हम आपको बताते हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का वक्त गुजार चुके हैं. इतने सालों में सलमान ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन मैंने प्यार किया उनके दिल के हमेशा करीब रहेगी. दरअसल, 1989 में आई इसी फिल्म से सलमान ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा था. बतौर सोलो हीरो यह उनके करियर की सबसे पहली हिट थी लेकिन क्या आप जानते हैं आज करोड़ों में कमाने वाले सलमान को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी? नहीं ना, चलिए हम आपको बताते हैं. सलमान को इस फिल्म के लिए केवल 31,000 रुपए में साइन किया गया था. जी हां, दरअसल सलमान उस इंडस्ट्री में बिलकुल नए थे और उनका करियर भी कुछ खास नहीं था लेकिन फिल्म जब सक्सेसफुल हो गई तो सलमान खान को सूरज बडजात्या ने 75,000 रुपए और दिए थे. सलमान ने भले ही इस फिल्म से सोलो हीरो सक्सेस पाई हो लेकिन बीवी हो तो ऐसी उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने रेखा के देवर की भूमिका निभाई थी. सलमान इस फिल्म में काम करके खुश नहीं थे और उन्होंने पिता सलीम खान से अपने लिए कोई दूसरी फिल्म बनाने को कहा था लेकिन पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसी जद्दोजहद के बीच सलमान को मैंने प्यार किया मिल गई और वह रातों रात स्टार बन गए.