सोमवार को अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) ने एक बार फिर कमाल आर खान(Kamaal R Khan) के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एक याचिका दायर कर कहा कि रोक के बाद भी कमाल आर खान मान हानिकारक टिप्पणियां कर रहे हैं लिहाजा उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है.
वादाखिलाफी का लगाया आरोपसलमान खान(Salma Khan) ने दायर याचिका में कमाल आर खान पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछली सुनवाई में कमाल आर खान के वकील मनोज गडकरी ने अगली सुनवाई तक सलमान खान के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी न करने का वादा किया था. लेकिन वादे के बावजूद भी वो लगातार सलमान खान की मानहानि टिप्पणी कर रहे हैं. लिहाज़ा याचिका दायर कर KRK के खिलाफ कार्रवाई की मांग सलमान ने की है. सलमान ने याचिका में कहा है कि कमाल आर खान को उनके, उनकी फिल्मों और उनके बिजनेस से संबंधित वीडियो बनाने के लिए रोका जाए.
राधे की रिलीज के बाद शुरू हुआ था विवाद
ईद पर रिलीज हुई थी राधेसलमान खान की राधे बीते महीने ईद पर ही रिलीज हुई थी जिसमें सलमान के साथ साथ जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी भी थे. फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज तो बहुत था लेकिन लोगों को ये फिल्म कुछ भाई नहीं.
ये भी पढ़ेंः Dilip Kumar Photo: अस्पताल से सामने आई Dilip Kumar और Saira Banu की तस्वीर, इस बीमारी का करा रहे हैं इलाज