Salman Khan Katrina Kaif Bonding: फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों की जब भी बात की जाती है तो इसमें सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम ज़रूर लिया जाता है. सलमान और कटरीना एक समय काफी सीरियस रिलेशन में भी रह चुके हैं. ख़बरों की मानें तो सलमान खान ही वो शख्स हैं जिन्होंने कटरीना को बॉलीवुड में एक स्थापित एक्ट्रेस बनने में मदद की थी. बहरहाल, ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान और कटरीना एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और इसी बॉन्डिंग से जुड़ा एक किस्सा हम आपको सुना रहे हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को कटरीना का स्कर्ट पहनना पसंद नहीं है. सलमान ने एक बार इस बारे में अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए यहां तक कहा था कि उन्हें कटरीना को मिनी स्कर्ट में देखकर गुस्सा आया था. बात करें यदि सलमान खान की कटरीना के साथ ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री की तो यह बेहद शानदार होती है. हालांकि, सलमान खान ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें ऐसा करने में शर्म आती है. 




बताते हैं कि कटरीना कैफ के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग होने के बावजूद सलमान उन्हें भी ऑनस्क्रीन किस करने में संकोच करते हैं. बहरहाल, बात करें यदि प्रोफेशनल फ्रंट की तो सलमान और कटरीना ‘टाइगर जिंदा है 3’ (Tiger Zinda Hai 3) में नज़र आएंगे. 




‘टाइगर जिंदा है’ सीरीज की यह तीसरी फिल्म होगी जिसमें सलमान और कटरीना साथ-साथ नज़र आएंगे. इससे पहले आईं इस फ्रेंचाइज़ी की दोनों फ़िल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ दर्शकों को खासी पसंद आई थीं.