बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का हाल ही में एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम तेरे बिना है. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नाडींज भी हैं. इस म्यूजिक वीडियो को सलमान खान ने अपनी आवाज़ में गया है. सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इतना ही लॉन्च होने के बाद से ही यूट्यूब ट्रेंड लिस्ट में सबसे टॉप पर है. सलमान खान इस म्यूजिक वीडियो की सक्सेस को एन्जॉय कर रही ही रहे थे कि लोगों के बीच एक खबर पहुंची कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. ऐसी कई खबरे आने के बाद सलमान खान भड़क गए और एक नोट के जरिए इसे अफवाह बताया.
सलमान खान ने कहा कि अफवाहों को खारिज किया और कहा कि इन पर ध्यान न दें. वह कोई कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने लिखा,'मैं ये साफ करता हूं कि ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्म्स किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है. हमने भविष्य में आने वाली अपने किसी भी फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट हायर नहीं किया है. कृपया करके इस तरह के मैसेज और मेल पर भरोसा न करें. अगर गलत तरीके से कोई भी मेरे या सलमान खान फिल्म्स का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
यहां देखिए सलमान खान का संदेश
प्यार करोना को भी मिली सफलता
आपको बता दें कि सलमान सलमान खान ने लॉकडाउन की वजह से अपने पनवेल फार्महाउस में रुके हुए हैं. उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी वहीं हैं. सॉन्ग तेरे बिना को उनके फार्महाउस पर ही फिल्माया गया है. इससे पहले सलमान खान ने सॉन्ग 'प्यार करोना' को भी लॉन्च किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने को भी सलमान खान ने ही गाया था.
VIDEO: आहिल शर्मा ने भरे इवेंट में कहा 'Stop It', मामा सलमान खान ने यूं कराया शांत