The Big Picture: फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान(Salman Khan) और आयुष शर्मा(Aayush Sharma) रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' के सेट पर आए थे. जहां होस्ट रणवीर सिंह(Ranveer Singh) के साथ मिलकर सलमान और आयुष ने छोटे बच्चों के साथ मिलकर जमकर मस्ती की.  शो की शुरुआत में एक डांस ग्रुप सलमान खान और आयुष शर्मा का स्वागत करते हैं. डांस ग्रुप में कुछ बच्चे भी शामिल होते हैं. बाल दिवस के मौके पर स्पेशल गेस्ट का स्वागत मस्ती भरे डांस के साथ किया जाता है. बिग पिक्चर शो में बच्चों के साथ सलमान खान भी बच्चे हो जाते हैं. 


द बिग पिक्चर शो पर सलमान खान बच्चों के साथ हुड़-हुड़ दबंग और प्रेम रतन धन पायो सॉन्गस पर डांस करते हैं. सलमान डांस ग्रुप में आई छोटी बच्ची से खूब इंप्रेस हो जाते हैं. बच्ची डांस के साथ क्यूट और हैप्पी एक्सप्रेशंस दे रही होती है जिसे देखकर सलमान इंप्रेस हो जाते हैं. सलमान इसके बाद बच्ची के साथ डांस भी करते हैं.  






चिल्ड्रंस डे के मौके पर सलमान खान, आयुष और रणवीर सिंह भी बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं. बच्चों को सलमान खान अपनी पीठ पर बैठाकर घोड़ा बन स्टेज का चक्कर भी लगाते हैं. द बिग पिक्चर के सेट पर बच्चों के साथ सभी एक्टर्स जमकर मस्ती करते हैं. 


महेश मंजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म अंतिम को प्रोड्यूस सलमान खान ने किया है. अंतिम में सलमान एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के कैरेक्टर में हैं. फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ 26 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Boney Kapoor के बर्थडे पर अलग ही अंदाज़ में नज़र आईं Janhvi Kapoor, देखिए क्यों चर्चा में हैं एक्ट्रेस के यह फोटोज 


Rajkummar Rao And Patralekhaa Wedding: एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए इस डिजाइनर के लहंगे को चुना