सलमान खान आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं उन्हीं में से एक है कभी ईद कभी दीवाली. वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आई है. फिल्म में सलमान खान के एक रिश्तेदार की एंट्री हो गई. और ये कोई और नहीं बल्कि सलमान के बहनोई आयुष शर्मा है. 


खबर है कि आयुष शर्मा और सलमान खान अब एक साथ कभी ईद कभी दीवाली मे नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म में एक दूसरे के भाई का किरदार निभाने वाले हैं. हालांकि अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन खबर है कि फिल्म में आयुष शर्मा की एंट्री हो गई है. 


अंतिम मे दिखे थे साथ
इससे पहले सलमान खान और आयुष शर्मा अंतिम फिल्म में भी साथ दिखे थे. हालांकि दोनों फिल्म में एक दूसरे के अपोजिट थे. दोनों के बीच कई एक्शन सीन फिल्माए गए थे. लेकिन अब कभी ईद कभी दीवाली में आयुष और सलमान भाई के किरदार में दिखेंगे. फिल्म तीन भाईयों की कहानी है वहीं तीसरे भाई के रोल में ज़हीर इकबाल का नाम मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है.  




पहले भी इस तरह की खबरें आई थीं कि लेकिन फिर कहा गया कि आयुष शर्मा फिल्म में सहायक भूमिका निभाने के मूड में नहीं हैं लेकिन एक बार फिर उनके फिल्म में होने की खबरें हैं.  सलमान खान के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े उनके लेडी लव के तौर पर दिखेंगीं. ये पहला मौका है जब पूजा सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगीं. इनके अलावा फिल्म में साउथ स्टार वेंकेटेश भी हो सकते हैं. कभी ईद कभी दीवाली के अलावा सलमान टाइगर 3 में होंगे फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. वहीं पठान में वो कैमियो कर सकते हैं ये शाहरुख खान की फिल्म है.       


ये भी पढ़ेंः Alia Ranbir Wedding Live: आलिया-रणबीर की शादी की रस्में हुईं शुरू, बेटी पूजा के साथ पहुंचे महेश भट्ट