पटौदी पैलेस में हुई है सैफ अली खान की Tandav वेब सीरीज़ की शूटिंग, ये हिट फिल्में भी हो चुकी हैं शूट
एबीपी न्यूज़ | 11 Jan 2021 08:43 PM (IST)
इस पैलेस की झलक तांडव वेब सीरीज़ के प्रोमों और ट्रेलर में भी साफ देखी जा सकती है. ट्रेलर की शुरुआत में ही पटौदी पैलेस के बाहर का शॉट आता है और फिर इस महल से निकल कर आते हैं सैफ अली खान और वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हैं.
15 जनवरी को तांडव वेब सीरीज़(Tandav Web Series) रिलीज़ होने जा रही है. जिसे लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं. इस सीरीज से पहली बार सैफ अली खान(Saif Ali Khan) एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाएंगे. इस वक्त फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि तांडव वेब सीरीज़(Tandav Web Series) की शूटिंग पटौदी पैलेस(Pataudi Palace) में भी हुई है. इसके काफी हिस्से इसी कोठी में शूट किए गए हैं. ट्रेलर में दिखती है इस पैलेस की झलकइस पैलेस की झलक तांडव वेब सीरीज़ के प्रोमों और ट्रेलर में भी साफ देखी जा सकती है. ट्रेलर की शुरुआत में ही पटौदी पैलेस के बाहर का शॉट आता है और फिर इस महल से निकल कर आते हैं सैफ अली खान और वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हैं. आप भी देखिए इसका ट्रेलर84 साल पुराना है पटौदी पैलेसपटौदी खानदान की विरासत के रूप में ये महल 8 दशक पहले बनाया गया था. जो हरियाणा में मौजूद है. कभी नवाब पटौदी और उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर इसी पैलेस में रहा करते थे. लेकिन बाद में पूरा परिवार मुंबई में ही रहने लगा. आज सैफ अली खान भी मुंबई में ही परिवार के साथ रहते हैं लेकिन छुट्टियों में कई बार वो इस पैलेस में जाते हैं.तांडव से पहले हो चुकी है इनकी शूटिंगवहीं तांडव सीरीज़ से पहले भी पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है इनमें मंगल पांडे, वीर ज़ारा और रंग दे बसंती जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. और अब तांडव फिल्म भी यही शूट हुई. ये सीरीज़ आने वाली 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है. सीरीज़ का प्रोमो और ट्रेलर दोनों ही दर्शकों को काफी पसंद आया है. सैफ अली खान तो पहले भी वेब सीरीज़ कर चुके हैं. लेकिन इस बार डिंपल कपाड़िया ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं इन दोनों के अलावा गौहर खान, सुनील ग्रोवर भी सीरीज़ का अहम हिस्सा होंगे. ये भी पढ़ें ः केवल एक्टिंग के भरोसे नहीं हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, करते हैं बिजनेस, महीने का कमाते हैं लाखों