Saif Ali Khan Kareena Kapoor Marriage: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. इस शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की बड़ी स्टार थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, उम्र में भी सैफ, अमृता से 12 साल छोटे थे. आपको बता दें कि शादी के समय अमृता सिंह की उम्र 33 साल के करीब थी.


इस शादी के बाद सैफ और अमृता सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के पेरेंट्स बने थे हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में यह दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान की लाइफ में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एंट्री हुई थी.




ख़बरों की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ अली खान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. कुछ साल इन्होंने एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद साल 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना से शादी से पहले सैफ ने अमृता के नाम एक लैटर लिखा था. इस लैटर को करीना ने भी पढ़ा था. 




अब सवाल उठता है कि इस लैटर में लिखा क्या था? ख़बरों की मानें तो इस लैटर में सैफ ने अमृता को उनकी आगे की लाइफ के लिए बधाई दी थी साथ ही अपनी और करीना की शादी करने के बारे में बताया था और कहा था कि वो अब अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने का रहे हैं. आपको बता दें कि सैफ की शादी में उनकी बेटी सारा अली खान भी आई थीं.


Manoj Kumar ने Dilip Kumar को देख बदल लिया था अपना नाम, लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म


Jeetendra की पत्नी बनने वाली थीं Hema Malini, ऐन मौके पर धर्मेंद्र ने इस तरह तुड़वा दी थी शादी!