Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान और अमृता सिंह ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की चोटी की स्टार थीं वहीं, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, उम्र के मामले में भी सैफ अली खान एक्ट्रेस से 12 साल छोटे थे. बहरहाल, साल 1991 में अमृता और सैफ की शादी हुई थी.


वहीं, इस शादी से इनके घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था. आपको बता दें कि तलाक के बाद बच्चों सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता के पास ही थी. इस बीच अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ की नजदीकियां इटालियन मॉडल रोजा के साथ बढ़ने लगी थीं.




यह बात अमृता सिंह तक भी पहुंचीं और इसके बाद अमृता ने सैफ को बच्चों से मिलने नहीं दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता को इस बात का शक था कि रोज़ा बच्चों सारा और इब्राहिम को उनके खिलाफ भड़का सकती हैं.




बहरहाल, सैफ और रोजा का अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला और जल्द ही इनका ब्रेकअप हो गया था. सैफ ने भी एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि तलाक के बाद वह अपने बच्चों को देखने के लिए तरस गए थे क्योंकि ना बच्चे उनसे मिलने आ सकते थे और ना ही वो बच्चों से मिलने जा सकते थे. बता दें कि सैफ ने साल 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) से दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से सैफ और करीना के दो बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) हैं.


सड़कों पर गाते फकीर को देखकर Mohammed Rafi ने सीखा था गाना, 13 साल की उम्र में पहली बार दी थी पब्लिक परफॉर्मेंस


Shammi Kapoor से होते-होते रह गई थी Mumtaz की शादी, एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता!