Happy Propose Day 2021: जहां पिता ने किया प्रपोज, वहीं Saif Ali Khan ने Kareena Kapoor से प्यार का इजहार किया
एबीपी न्यूज़ | 08 Feb 2021 02:25 PM (IST)
Happy Propose Day 2021: यूं तो प्यार का इजहार करने के लिए कोई वक्त कोई दिन नहीं होता. कभी भी आप अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. लेकिन पूरी दुनिया में वैलेनटाइन डे यानि 14 फरवरी को खास तौर पर प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बिना किसी हिचक के कह देते हैं. इसीलिए आज हम भी आपको कुछ ऐसे स्टार्स के प्यार की कहानी बताने जा रहे हैं. जिनके प्यार ने सभी के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है.
फरवरी का महीना सभी के लिए बहुत खास होता है.क्योंकि इस दिन 14 फरवरी को वैलेनटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन को सभी प्यार करने वाले बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. आज यानि सोमवार को वैलेनटाइन वीक का दूसरा दिन है. इस दिन को प्रपोज डे कहा जाता है. माना जाता है कि सितारों की ना सिर्फ लाइफस्टाइल खास होती है.और उनके प्यार के इजहार का तरीका कैसा होता है. इसे जानने के लिए भी फैन्स बेताब रहते हैं. ऐसा ही एक रोचक किस्सा जुड़ा है देश की सेलिब्रिटी फैमिलीज में शुमार पटौदी फैमिली से. दरअसल सीनियर पटौदी यानि सैफ अली खान के पिता मंसूर अली पटौदी ने जिस जगह पर शर्मिला टैगोर को प्रपोज किया था उसी जगह पर उनके बेटे सैफ अली खान ने करीना कपूर को प्रपोज किया. सैफ ने ऐसे किया था करीना को प्रपोज सैफ अली खान ने करीना कपूर से पेरिस में अपने प्यार का इजहार किया था. ये तीसरी बार था जब सैफ ने करीना को प्रपोज़ किया था, इससे पहले करीना कपूर उनके प्यार के प्रस्ताव को दो बार ठुकरा भी चुकी थीं. पेरिस में सैफ ने करीना के सामने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ किया था. और खास बात ये कि इसी जगह पर सीनियर पटौदी यानि सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर को प्रपोज़ किया था. उस वक्त शर्मिला यहां फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' की शूटिंग कर रही थीं। ये भी पढ़ें- Propose Day 2021 Dialogue: पार्टनर को करना चाहते हैं प्रपोज, तो ये फिल्मी डायलॉग्स आ सकते हैं आपके कामजब TRP के लिए रील लाइफ में कई बार दुल्हन बनी ये अभिनेत्रियां, लिस्ट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान