बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन अपने करियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. सैफ अली खान ने इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है और वेब सीरीज में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसका नाम है ‘तांडव’ जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग करके सभी के दिलों में एक फिर से जगह बना ली है. सैफ अली खान ने लबें समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई हिट फिल्म नहीं दी थी जिसकी वजह बने खान स्टार्स. बॉलीवुड में हिट फिल्म न देने की वजह फिल्मों का सेलेक्शन भी हो सकता है. आपको बता दें, सैफ अली खान से कई बार हिट फिल्में हाथ से निकल कर शाहरुख खान की झोली में जा गिरीं. उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में एक्टिंग से इनकार कर दिया था, जो बॉलीवुड की सुपरहिट मूवीज में से एक रही हैं. वहीं इन फिल्मों में काम करके शाहरुख खान और सलमान खान ने पहचान बना ली. सैफ अली खान को शाहरुख खान की आइकॉनिक मूवी 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सबसे पहले ऑफर की गई थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से सैफ अली खान ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

शाहरुख खान को फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. इसके बाद सैफ अली खान को डीडीएलजे को रिजेक्ट करने का सबसे ज्यादा दुख रहा होगा. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को भी सैफ अली खान को ऑफर की गई थी. लेकिन उनके इनकार के बाद सलमान खान को उनकी जगह पर लिया गया. इस फिल्म में शाहरुख के साथ सलमान खान भी नज़र आए थे और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था.