Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Celebrating Ganesh Chaturthi: देशभर में गणपति उत्सव की धूम है.आम आदमी से लेकर ख़ास तक सभी लोग गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena kapoor) ने भी अपने घर बप्पा की स्थापना की है. करीना ने सोशल मीडिया पर गणपति पूजन की तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सैफ, करीना के साथ ही उनके बेटे तैमूर (Taimur) को भी देखा जा सकता है जो पूरे भक्तिभाव से बप्पा के आगे हाथ जोड़कर खड़े हैं.
करीना द्वारा इन्स्टाग्राम पर कुल तीन तस्वीरें शेयर की गई हैं. इनमें से पहली तस्वीर में करीना नन्हे तैमूर को गणेश भगवान के सामने हाथ जोड़ना सिखा रही हैं. तस्वीर में तैमूर और सैफ को पारंपरिक ड्रेस यानी कुर्ते-पायजामे में देखा जा सकता है. वहीं, करीना द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई दूसरी तस्वीर काफी इंट्रेस्टिंग है. इस तस्वीर में मिट्टी से बनाए गणपति दिखाई दे रहे हैं जिन्हें खुद तैमूर ने अपने हाथों से बनाया है. वहीं, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तीसरी तस्वीर में सैफ और तैमूर दिखाई दे रहे हैं जो भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: जब Saif Ali Khan ने की थी Amrita Singh की तारीफ, कहा था- उन्होंने मेरा करियर संवारने में मदद की थी