Saif Ali Khan Son Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ अली खान का नाम आज इंडस्ट्री के चर्चित और स्थापित स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. सैफ अपनी एक्टिंग का लोहा, ‘दिल चाहता है’, ‘कॉकटेल’, ‘गो गोआ गॉन’ जैसी कई फिल्मों में दिखा चुके हैं. बात यदि सैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो एक्टर इन दिनों फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग में बीजी हैं. आपको बता दें कि शूटिंग के अलावा सैफ अक्सर अपने चारों बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर और जहांगीर के साथ समय बिताना भी पसंद करते करते हैं.
बात करें यदि सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान की तो वे इस समय करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में फिल्ममेकर को असिस्ट कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर बात की है. सैफ ने कहा है कि किसी भी अन्य पेरेंट्स की तरह वे भी अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं साथ ही वे इस बात के लिए प्रार्थना करते हैं कि उनके बेटे का भविष्य उज्जवल रहे.
आपको बता दें कि इब्राहिम का जन्म सैफ की अमृता सिंह से हुई पहली शादी के बाद हुआ था. सैफ और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी उस दौर में खासी चर्चाओं में आ गई थी. असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चोटी की स्टार थीं वहीं, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था.यही नहीं, सैफ और अमृता के बीच 12 साल का बड़ा एज गैप भी था.
ये भी पढ़ें: Smart Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट