इस सीरीज़ को लेकर लोगों में कितना क्रेज़ है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ट्रेलर को अब तक 2 लाख 56 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि ये अब से कुछ ही देर पहले रिलीज़ हुआ है. 15 जनवरी को रिलीज़ होगी तांडव वेब सीरीज़ तांडव(Tandav Web Series) इसी महीने 15 तारीख को रिलीज़ होने जा रही है. वो भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है और इसे देखने के बाद दर्शकों की बेकरारी और भी बढ़ गई हैं. ये एक मल्टी स्टारर वेब सीरीज़ होगी जिसमें लीड रोल निभाएंगे सैफ अली खान. इसके अलावा डिंपल कपाड़िया(dimple kapadia), सुनील ग्रोवर(sunil grover), गौहर खान(Gauhar Khan), तिग्मांशू धूलिया, मोहम्मद जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे स्टार हैं. डिंपल कपाड़िया इस सीरीज़ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. ये भी पढ़ें ः असल ज़िंदगी में भी ये बिजनेस चलाती हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की माधवी भिड़े, करोड़ों की हैं मालकिन Tandav Trailer : सत्ता की भूख में तांडव होगा खूब, क्या आखिर में Saif Ali Khan को मिलेगा सिंहासन?
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2021 04:32 PM (IST)
मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर में कहानी तो बता दी गई है लेकिन सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार है. कहानी दूसरी बाकी पॉलिटिकल फिल्मों की तरह ही कुर्सी की भूख की है. जिसको पाने के लिए चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े.
सैफ अली खान(Saif Ali Khan) की तांडव का टीज़र जबसे सामने आया था तभी से हर किसी को इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार था. और अब वो इंतज़ार पूरा भी हो चुका है. आखिरकार आज तांडव का ट्रेलर(Tandav Trailer) रिलीज हो गया है जो ड्रामे, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. sकैसा है ट्रेलर? अब सीधे सीधे बात ट्रेलर की करते हैं. 2 मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर में कहानी तो बता दी गई है लेकिन सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार है. अब ट्रेलर में जितना समझ में आया है उतनी कहानी जान लीजिए. कहानी दूसरी बाकी पॉलिटिकल फिल्मों की तरह ही कुर्सी की भूख की है. जिसको पाने के लिए चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. हर किरदार इसी जुगत में लगा हुआ है. बाकी जो दूसरे किरदार हैं वो भले ही कुर्सी पाने की रेस में न हो लेकिन कुर्सी किसे दिलवानी है इसके समीकरण सेट करते हुए नज़र आ रहे हैं. यानि खूब होता है तांडव. लेकिन ट्रेलर की खास बात ये है कि सस्पेंस बरकरार है. यानि तांडव के बाद किसे पावर मिलती है उस पर पर्दा बरकरार रखा गया है. इसके लिए आपको तांडव वेब सीरीज़ के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना होगा. चलिए एक नज़र डालिए तांडव ट्रेलर पर.