बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर की हैं जिसमें एक वीडियो में एक्ट्रेस अपने भाई के साथ घर में फोटोशूट कराती दिख रही हैं. वीडियो में सैफ अली खान काफी शर्माते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है साथ ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नहीं थक रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में खास बात ये भी है कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान नहीं दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, एक्ट्रेस जल्द ही अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं.

वहीं सोहा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में खास बात लिखी, ‘हम इंतजार कर रहे हैं, द हाउस ऑफ पटौदी का नया कलेक्शन आने वाला है. द हाउस ऑफ पटौदी. इसमें कई पारंपरिक कपड़े और डिजाइन्स शामिल हैं.’ करीना कपूर खान की कभी भी डिलीवरी हो सकती है. बच्चे के जन्म होने के बाद सैफ अली खान पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. इसी के चलते सैफ अली अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं.

सैफ अली खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में एक नए किरदार को निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान रावण के रोल को निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इसी के साथ सैफ ‘बंटी और बबली 2’ और ‘भूत पुलिस’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. करीना कपूर खान की बात करें तो वो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आएंगी.