बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों भारतीय अवधारणा  को लेकर की टिप्पणी के कारण काफी विवादों का सामना कर रहे हैं. इसी बीच अब सैफ अली खान ने एक्स  वाइफ अमृता को लेकर खुलकर बात की है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ बेहद भावुक हो गए और अपनी पहली पत्नी अमृता से दूर होने का दर्द बयां किया. सैफ अली खान ने कहा,  "वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था, अपने बच्चों से दूर होने का दर्द क्या होता है मुझसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता. मेरे तीन बच्चे हैं मैं तीनों से बेहद प्यार करता हूं"

सैफ जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'जवानी जानेमन' में पिता के रोल में नजर आएंगे. जब इंटरव्यू में पूछा गया अमृता सिंह से अलग होने के बारे में तब उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,  "आज भी उस  बुरे वक्त से निकल नहीं पाया हूं.हमारे जीवन में कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी होता है, जैसे बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए एक खूबसूरत परिवार का होना जरूरी होता है, मैं इस चीज को हमेशा महसूस करता हूं मेरे दोनों बच्चों को यह खुशी कभी नसीब नहीं हुई."

एक साल बाद ही टूटी शादी, श्वेता बासु ने लिया पति से अलग होने का फैसला

सैफ का मानना है कि पहले के समय में और आज के समय में बहुत बदलाव आ गया है लेकिन, एक पेरेंट्स की फिलिंग्स क्या होती हैं ये समझ पाना बेहद मुश्किल है. एक ही परिवार के दो लोग जब अलग होते है तो इसका बहुत गलत असर बच्चों के जीवन पर पड़ता है.

छपाक' के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका दायर

बदलते समय के साथ लोग सैफ की फैमली को मर्डन फैमली कहते हैं सभी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, आएं दिन हैप्पी फैमली की तस्वीर सोशल मीडिया पर आती रहती है. फिलहाल सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है तो वही बेटी सारा भी अपनी फिल्मी करियर में व्यस्त है. भले ही सारा अपने पापा सैफ के साथ नहीं रहती है लेकिन सारा का पापा के लिए प्यार हमेशा नजर आता है.

बहन को लेकर इमोशनल हुईं रंगोली, कहा- कंगना ने जो किया वो नहीं लौटा पाउंगी

सारा अपने छोटे भाई तैमूर से मिलने अक्सर सैफ के घर जाया करती हैं,यहीं नहीं उन्हें करीना से भी बहुत लगाव है.