बिग बॉस के घर में रुबीना दिलाइक का समर्थन पारस छाबड़ा करते दिखाई दिए थे. बिग बॉस 14 में एंट्री करते ही पारस ने अपनी गेम खेलनी शुरू कर दी है. बिग बॉस 14 के ताज़ा एपिसोड में पारस छाबड़ा ने रुबीना दिलाइक को न केवल टिकट टू फिनाले टास्क का विनर बताया और उसी के साथ घर में अपनी साजिश रचने के साथ खेल बदल दिया. बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी है. घर के अंदर बिग बॉस की ट्रॉफी को जीतने के लिए कई टास्क दिए जा रहे हैं. हाल ही में घर में एक टास्क दिया गया जिसका नाम ‘टिकट टू फिनाले’ हैं.
रुबीना के लिए जिस तरह से पारस ने खेल खेला उसके लिए बहुत से लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. जबकि कई दर्शकों की राय है कि वो हमेशा एक खिलाड़ी रहे हैं और अभिनव शुक्ला के घर से बाहर हो जाने के चलते पारस रुबीना को खेल में मदद कर रहे हैं.