टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को धड़काती नजर आती है. इंस्टाग्राम पर हर दूसरी पोस्ट में रुबीना की खूबसूरती खिलकर निखार मारती दिखती है. ऐसे में हमेशा उनके फैंस उनसे उनकी खूबसूरत त्वचा का राज पूछते दिखाई देते हैं. छोटी बहू का चार्म देखने के लिए फैंस हमेशा बेकरार बैठे रहते हैं. रुबीना भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी दमदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आजकल सोशल मीडिया पर नो फिल्टर वाला ट्रेंड शुरू हो चुका है. जहां पर हर कोई अपनी बिना फिल्टर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करता नजर आता है.
 
इस नए ट्रेंड को ज्वाइन करते हुए रुबीना दिलैक ने बीच पर बैठे हुए अपना नो फिल्टर लुक दर्शकों को दिखाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने कई हैशटैग भी यूज किए हैं. रुबीना ने कैप्शन में नोफिल्टर, रियल, स्किन जैसे हैशटैग यूज किए हैं. कुछ ही मिनटों में रुबीना दिलैक की इस वीडियो पर हजारों व्यूज और कमैंट्स आ चुके हैं.
 
 
बीच पर बिकनी में बैठे हुए रुबीना दिलैक अपनी सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. बालों का बन बनाए हुए एक्ट्रेस सूरज की छांव में अपनी नूरानी सूरत की एक झलक दिखा रही हैं. ऐसे में मानना पड़ेगा रुबीना बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरत त्वचा को देख फैंस भी काफी हैरान हो गए हैं. बता दें रुबीना दिलैक अपनी ब्यूटी को मेंटेन रखने के लिए खूब मशक्कत भी करती है. वह अच्छे डाइट चार्ट के साथ ढेर सारा पानी पीती रहती हैं.
 
यह भी पढ़ें