बिग बॉस 14 की विनर बनी रुबीना दिलाइक घर से बाहर आने के बाद से पति अभिनव शुक्ला और दोस्तों के साथ क्वैलिटी टाइम बिता रही हैं. इस बीच वह अपने अगले पोजेक्ट्स पर काम करने में जुट गई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर वह कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने पारस छाबड़ा के साथ दो तस्वीरें शेयर की थीं. जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि वह उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. वहीं वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो रिकॉर्ड कर चुकी हैं और बहुत जल्द वो लॉन्च होने वाला है. एक्ट्रेस ने हाल में दो तस्वीरें और फैंस के साथ सेयर की है.

दूसरे सीजन का हिस्सा बन सकती हैं रुबीना

इन तस्वीरों के जरिए रुबीना दिलाइक ने संकेत दिया है कि वह टीवी के पॉपुलर शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' के दूसरे सीजन का हिस्सा बन सकती हैं. इन तस्वीरों में रुबीना शो की तरह ही मेकअप किए हुए है. रुबीना ने ज्वैलरी पहनी हुई है. उनके कानों में बढ़े झुमके हैं जिस पर देवी लक्ष्मी की मूर्ति बनी हुई है. उन्होंने हाथ में बड़े कंगन भी पहने हुए हैं.

यहां देखिए रुबीना दिलाइक का  इंस्टाग्राम पोस्ट-

फैंस लगा रहे हैं अंदाजा

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रुबीना ने लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ है और लाल रंग की साड़ी का पल्ला दिखाई दे रहा है. हालांकि इन दोनों तस्वीर में रुबीना की तस्वीर फुल पोज में नहीं है. फिर भी लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. पहली तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने 'रिवाइविंग' और दूसरी तस्वीर के लिए 'रीइन्वेंटिंग' लिखा है.

यहां देखिए रुबीना दिलाइक का  इंस्टाग्राम पोस्ट-

रुबीना को मिला बेहद प्यार

ये तस्वीरें देखकर लोगों का मानना है कि वह रुबीना फिर से शो में वापसी कर सकती हैं. ये शो साल 2016 में ऑन एयर हुआ था. इसमें रुबीना ने किन्नर बहू का किरदार निभाया था. इसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें-

Patli Kamariya Video Song: मौनी रॉय ने दिखाया कातिलाना अंदाज, धांसू हैं तनिष्क बागची का म्यूजिक, देखिए Full Song

फिल्म 'रूही' के गाने 'भूतनी' की रिकॉर्डिंग के दौरान खूब हंसे थे मीका सिंह