बिग बॉस में अपने अनोखे अंदाज से लोगों के दिलों पर छाने वाली रुबीना दिलैक इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. करीब 4 महीने बिग बॉस के घर में बीताने के बाद रुबीना ने बाहर आकर अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. और अब वो अपने काम में बिजी हो गई है. बता दें कि रुबीना बहुत जल्ग अपने फैन्स के लिए कुछ खास लेकर आ रही है. इसकी एक झलक हमें सोशल मीडिया पर देखने को भी मिली है.

पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी रुबीना

इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने रुबीना दिलैक की फोटो शेयर की है.जिसमें वो हाथों में  लाल रंग का चूड़ा पहनकर पारस छाबड़ा के साथ रोमेंटिक पोज देती हुई दिखाई दे रही है. फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ दिखाई दे रहा है. रुबीना की इस फोटो पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया है.और वो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के लिए काफी एक्साइटिड भी है. रुबीना और पारस की ये फोटो काफी वायरल भी हो रही है. वहीं खबरों की माने तो दोनों बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं.

टीवी के कई बड़े शोड कर चुकी है रुबीना दिलैक

वहीं इससे पहले रुबीना को उनकी छोटी बहन ज्योतिका के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था, जहां उन्होंने पैपराजी के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. रुबीना के ये वीडियो उनके फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. कई लोगों ने तो उन्हें घमंडी तक कह दिया. और उनकी जमकर क्लास लगाई. बता दें कि रुबीना ने टीवी के कई बड़े हिट शोज में काम किया है. जिसमें छोटी बहू, शक्ति, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, जीनी और जूजू शामिल है.

ये भी पढ़ें-

Video: शाहिद कपूर ने पूरा किया पत्नी का दिया ये चैलेंज, मीरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया प्यारा वीडियो

जब बेहतरीन रैप कर हर किसी के दिल पर छा गई थीं Nora Fatehi, नहीं जानते होंगे डांसर के इस टैलेंट के बारे में