टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस समय चर्चाओं में हैं. रुबीना ने हाल ही में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 14 जीता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रुबीना दिलैक और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि अभिनव भी रुबीना के साथ बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
ख़बरों की मानें तो अभिनव और रुबीना की पहली मुलाकात गणेश चतुर्थी के मौके पर एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. खुद अभिनव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि पहली बार जब उन्होंने रुबीना को देखा था तब वह साड़ी पहने पहने हुई थीं. यह पहली बार था जब रुबीना को देख अभिनव दिल दे बैठे थे.